- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
करनाल : करनाल के सेक्टर-9 में चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार स्कूल टीचर अपनी बेटी के साथ अपने घर लौट रही थीं, तभी अचानक चलती स्कूटी से धुआं निकलने लगा। महिला ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत स्कूटी को साइड में रोका, और जैसे ही स्कूटी खड़ी की, उसमें आग भड़क गई। चंद सेकंड में पूरी स्कूटी आग की लपटों में घिर गई। गनीमत रही कि दोनों समय रहते उतर गईं और सुरक्षित बच गईं। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, स्कूटी जलकर खाक
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी। लोगों के मुताबिक स्कूटी में जोरदार आवाज के साथ आग भड़की थी, जिससे आस-पास के लोग भी घबरा गए थे। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्कूटी का नामोनिशान तक नहीं बचा।
गर्मी और फ्यूल लीक को माना जा रहा संभावित कारण
स्कूटी चला रही महिला टीचर की पहचान करनाल की अल्फा सिटी निवासी मीना कुमारी के रूप में हुई है। वह इंडस पब्लिक स्कूल में पढ़ाती हैं। स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर घर लौट रही थीं। मीना के पति ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने आशंका जताई है कि तेज गर्मी और फ्यूल टैंक में लीकेज के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।