- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
फरीदाबाद : फरीदाबाद के नेशनल हाईवे-19 पर स्थित गदपुरी टोल प्लाजा पर खड़े ट्राले में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से ट्राला धूं-धूं कर जलने लगा, जिससे टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि ट्राले को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और दमकल विभाग की समयबद्ध कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।