Wednesday, Nov 5, 2025

हरियाणा के सीएम ने बुलाई प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक, नए अपराधिक कानूनों को लागू करने पर होगा मंथन


346 views

चंडीगढ़: हरियाणा में नए अपराधिक कानूनों को लागू करने तथा प्रदेश में हो रही अपराधिक घटनाओं पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की रिपोर्ट लेने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक बुला ली है। मुख्यमंत्री बनने के बाद सैनी पहली बार प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। दस जनवरी को चंडीगढ़ में होने वाली इस बैठक में हरियाणा की सभी पुलिस रेंज के आईजी, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक के अलावा वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। हरियाणा में पिछले समय के दौरान हुई कई अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में हैं। प्रदेश में पिछले समय के दौरान फिरौती मांगने की घटनाएं भी काफी हो चुकी है। हरियाणा में अगले माह विधानसभा का बजट सत्र भी होगा। जिसके चलते विपक्ष सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेर सकता है। गृह विभाग मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने पास रखा हुआ है। जिसके चलते यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है।



बैठक को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को किया सूचित 

इसमें प्रदेश के जिला तथा रेंज अधिकारियों के अलावा गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, एडीजीपी स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक को लेकर शनिवार को प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो बैठक में सभी जिला पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों की क्राइम रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके अलावा संगठित अपराध के मुद्दे पर प्रदेश स्तर पर अपनाई जानी वाली रणनीति को भी पुलिस विभाग द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस सबसे अहम इस बैठक में नए अपराधिक कानूनों को लागू करने की दिशा में अब तक पुलिस द्वारा की गई तैयारियों पर एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएगी। हरियाणा में अगले महीने से नए अपराधिक कानूनों को भी लागू किया जाएगा। हरियाणा पुलिस इसके लिए कर्मचारियों को लगातार बैठकों का आयोजन कर रही है। पुलिस थानों व चौकियों तक कर्मचारियों को नए अपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर स्वयं इसे मॉनिटर कर रहे हैं। नए अपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए अब तक किए गए कार्यों के बारे में भी एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएगी।



डीसी व एसपी गांवों में करेंगे रात्रि ठहराव

 हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह एक माह में कम से कम एक बार गांवों में रात्रि ठहराव को सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री नायब सैनी की घोषणा के बाद शनिवार को सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अब सोमवार से अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा। हरियाणा सरकार द्वारा आज जारी किए गए निर्देशानुसार सभी जिला उपायुक्तों को साप्ताहिक समन्वय बैठकें आयोजित करनी होंगी। इन बैठकों का उद्देश्य कानून एवं व्यवस्था को मजबूत करना, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटना और सकारात्मक सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देना है, जिसमें पुलिस अधीक्षक (एसपी) या पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और जेल अधीक्षकों की भागीदारी शामिल होगी।



बैठक में इन विषयों में दिया जाएगा ध्यान 

बैठकों में कानून-व्यवस्था प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच संचार और तालमेल को बढ़ाना है। वह नशीली दवाओं की तस्करी और सेवन को रोकने, सार्वजनिक शिकायतों के समाधान में तेजी लाने और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार करने के लिए रणनीति की समीक्षा और परिशोधन पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। उपायुक्तों को इन बैठकों की रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को भेजनी होगी।

author

Tanya Chand

हरियाणा के सीएम ने बुलाई प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक, नए अपराधिक कानूनों को लागू करने पर होगा मंथन

Please Login to comment in the post!

you may also like