Monday, Dec 8, 2025

हरियाणा डीजीपी का पुलिस अधिकारियों को निर्देश; संभावित अपराधियों पर कड़ी नजर रखें


113 views

चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने पुलिस को निर्देश दिया कि वे उन अपराधियों की पहचान करें, जो संगीन अपराध करने की फिराक में हैं और उन्हें रोकने के लिए विशेष टीमें तैनात करें। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अपराधियों की मुश्किलें बढ़ाना है, ताकि समय रहते उन्हें पकड़ा जा सके। डीजीपी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक संभावित अपराधी पर कड़ी नजर रखने के लिए चार से पांच पुलिसकर्मियों की एक टीम लगातार उनका पीछा करे। सिंह ने बुधवार रात जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वयं गश्त की और जिलों की सीमा चौकियों, ‘इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल’ और पुलिस चौकियों पर तैनात कर्मचारियों की समस्याओं को जाना। सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मैंने साहा थाने में प्रभारी के साथ करीब 70 मिनट तक चर्चा की। 


निर्णय लिया गया कि जिले के सभी अधिकारी वर्दी में और हथियारबंद रहेंगे। पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन सीआईए प्रभारी और थाना प्रभारियों के साथ ग्रुप चैट करें और यह अंदाजा लगाएं कि अगले एक सप्ताह में कौन सा अपराधी संगीन वारदात कर सकता है।” उन्होंने कहा, “हर एक अपराधी के पीछे चार-पांच पुलिसकर्मियों की टीम लगाएं। अपराधियों की मुश्किलें बढ़नी चाहिए और उन्हें पकड़ा जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे अपराध के खिलाफ पुलिस का चेहरा बनें और मीडिया व अन्य माध्यमों से लोगों को अपराध-रोधी कार्रवाइयों से अवगत कराएं।” उन्होंने कहा, “सिटी शाहाबाद चौकी में जब्त मोटरसाइकिलों की नीलामी की चर्चा हुई। चौकी प्रभारी ने चिंता जताई कि कुरुक्षेत्र में किसान यूनियन वाले बार-बार परेशान करते हैं। उन्होंने बल की कमी का भी जिक्र किया। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि दो हजार सिपाहियों की पासिंग आउट परेड जल्द होगी, जिसके बाद अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया जाएगा।”

author

Vinita Kohli

हरियाणा डीजीपी का पुलिस अधिकारियों को निर्देश; संभावित अपराधियों पर कड़ी नजर रखें

Please Login to comment in the post!

you may also like