- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को हरियाणा कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी वाई. पूरण कुमार के परिजनों से मुलाकात की, जिन्होंने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने यहां अधिकारी के सेक्टर-11 स्थित आवास पर उनकी पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार से मुलाकात की और अपनी शोक-संवेदना व्यक्त की। कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने सात अक्टूबर को अपने निजी आवास पर कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। कथित रूप से छोड़े गए आठ पन्नों के ‘अंतिम पत्र’ में कुमार ने आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर “स्पष्ट जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार” के गंभीर आरोप लगाए थे।