Wednesday, Nov 5, 2025

हरियाणा: सोहना में आवासीय कॉलोनी में चार घंटे के अभियान के बाद पकड़ा गया तेंदुआ


177 views

गुरुग्राम : हरियाणा के सोहना में एक आवासीय सोसायटी में घुसे एक तेंदुए को चार घंटे के अभियान के बाद सुरक्षित पकड़ लिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। एक अधिकारी ने बताया कि पांच से छह साल का नर तेंदुआ आधी रात के आसपास अमोल आशियाना सोसायटी में घुस गया, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने वन्यजीव और वन विभाग को जानकारी दी। वन्यजीव अधिकारी आर. के. जांगड़ा ने बताया कि यह तेंदुआ संभवतः भोजन की तलाश में या अन्य तेंदुओं के साथ क्षेत्रीय संघर्ष से बचने के लिए बेसमेंट पार्किंग क्षेत्र के माध्यम से सोसायटी में घुसा। उन्होंने कहा कि तेंदुआ परिसर के भीतर मलजल शोधन संयंत्र तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि दल ने मलजल शोधन संयंत्र की ग्रिल काटकर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में आवाज करके उसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन तेंदुआ अंदर ही रहा। जांगड़ा ने बताया कि इसके बाद दल ने संयंत्र के अंदर पानी का छिड़काव किया, जिससे तेंदुआ बाहर आ गया और उसे जाल का इस्तेमाल करके सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया। तेंदुए को बाद में अरावली के जंगलों में छोड़ दिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में जानवर को कोई चोट नहीं आई और न ही किसी निवासी या दल के सदस्य को कोई नुकसान हुआ।

author

Vinita Kohli

हरियाणा: सोहना में आवासीय कॉलोनी में चार घंटे के अभियान के बाद पकड़ा गया तेंदुआ

Please Login to comment in the post!

you may also like