- by Super Admin
- Apr, 08, 2024 04:37
रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर लोग रामपुरा थाना क्षेत्र के सहारनवास गांव के पास स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करते थे। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को वहां छापा मारा। अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा जांच जारी है।