- by Tanya Chand
- Jan, 03, 2025 10:09
लाइफस्टाइल, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है जो हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने का एक अवसर है, कि उन्हें लिंगभेद से मुक्त होकर, समान अवसर और सहायता प्रदान की जाए। आजकल के माहौल में लड़कियों का सुरक्षित रहना काफी मुश्किल हो गया है, ऐसे में लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ना और उन्हें ताकतवर बनाना बेहद जरूरी हो गया है। लड़कियों को बचपन से कमजोर दिखाया जाता है। लेकिन अगर आप अपनी घर की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते हैं तो यह लेख आपके बहुत काम आएगा। हम आपको आज इस लेख में कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसे फॉलों करके लड़कियों का कॉन्फिडेंस हाई किया जा सकता है। आइए फिर उन टिप्स को जानते हैं।
लड़कियों में कॉन्फिडेट बढ़ाने की टिप्स
खुलकर बातचीत करने की आदत- आपको हमेशा अपनी बेटियों को खुलकर सबके सामने बात करने की आजदी देनी चाहिए। कुछ लोगों का मानना है कि लड़कियों को ज्यादा नहीं बोलना चाहिए, जो कि एक गलत सोच को दर्शता है और आप इस गलत सोच पर आगे ना बढ़ें। पैरेंट्स होने के नाते ये आपकी जिम्मेदारी है कि आपकी बेटी किसी भी बात को शेयर करते समय झिझक महसूस न करें। इस टिप को फॉलो कर आप अपनी बेटी के अंदर आत्मविश्वास पैदा कर सकते हैं।
घर में बराबर का हक देना- कई घरों में ऐसा होता है कि बेटे और बेटियों को बराबर का दर्जा नहीं जाता है। बेटों को ऊंचा और बेटियों को नीचा दर्जा देकर आत्मविश्वास को कम किया जाता है। पर आप अपनी बेटियों के साथ ऐसा ना करें। हमेशा अपने घर में बेटे और बेटियों का दर्जा समान रखें, चाहें वो जिम्मेदारियों से लेकर घर के काम तक, भावनाओं को शेयर करने से लेकर आर्थिक फैसले लेने तक सभी में बराबर का हक दें।
दूसरों की जजमेंट पर ज्यादा न सोचने की सलाह- आपने हमेशा देखा होगा कि हम सभी समाज को देकर अपना जीवन जीते हैं और समाज की आदत ही होती है दूसरों को जज करना। लेकिन आप अपनी बेटी को हमेशा यह सिखाएं कि वह दूसरों के जजमेंट को ज्यादा ना सोचे और अपनी हिसाब से जिंदगी जिए। इसके अलावा अगर कभी कोई आपके सामने आपकी बेटियों पर गलत जजमेंट पास करे, तो आपको हमेशा उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।