Thursday, Oct 30, 2025

Haryana News : हरियाणा में हुए पंचायत उपचुनाव में 73.25 प्रतिशत रहा मतदान


284 views

चंडीगढ़ : हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि रविवार को पंचायतों के उपचुनाव व कुछ पंचायतें जो नगरपालिका से पुनः पंचायत बनी हैं, अब राज्य चुनाव आयोग के पास किसी भी पंचायत का चुनाव लंबित नहीं है। इसके अलावा, कालांवाली, सिरसा के लिए आम चुनाव के लिए मतदान 29 जून, 2025 को होना है। उसके लिए आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। मतदान गणना 30 जून को होगी इसके साथ ही किसी भी स्थानीय निकाय के लिए होने वाले चुनाव आयोग के पास लंबित नहीं है। कालांवाली नगरपालिका में 17 वार्डों के लिए चुनाव होना है। धनपत सिंह पंचायतों के हुए उपचुनाव के बाद अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव का प्रतिशत गर्मी के बावजूद भी 73.25 प्रतिशत रहा जो दर्शाता है कि लोगों की पंचायती चुनाव में काफी दिलचस्पी है। उन्होंने बताया कि कोर्ट स्टे को छोड़कर किन्हीं कारणों से जैसा कि चयनित जन प्रतिनिधि द्वारा स्वेच्छा से त्याग पत्र देना, मृत्यु हो जाना या किसी जनप्रतिनिधि के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के कारण सीट रिक्त हो जाती है तो उस स्थिति में आयोग को 6 महीने के अंदर-अंदर पुनः चुनाव करवाना अनिवार्य होता है।


धनपत सिंह ने बताया कि कुल मिलाकर पंचायत स्तर पर पंचों की 830, सरपंचों की 74, पंचायत समिति सदस्यों की 17 और जिला परिषद सदस्य की 1 सीट के लिए उपचुनाव निर्धारित किए गए थे। इनमें से पंचों व सरपंचों के पदों पर कई उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। उन्होंने बताया कि अब चरखी दादरी जिले की बाढ़डा खंड की ग्राम पंचायत हंसावास खुर्द तथा बाढ़डा व झज्जर जिले के बादली खंड की ग्राम पंचायत बादली व मुहम्मदपुरा माजरा तथा फैजाबाद ग्राम पचांयतों के पंचों व सरपंचों के आमचुनाव के साथ-साथ 56 पंचों, 61 सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों के 8 सदस्यों तथा जिला परिषद सदस्य की 1 सीट के लिए चुनाव 15 जून को सुबह 8 बजे सांय 6 बजे तक करवाए गए। मतदान में ईवीएम का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला। फतेहाबाद जिले की तमसपुरा पंचायत के सरपंच, करनाल जिले की घरौंदा ब्लॉक समिति के वार्ड नंबर 12 के सदस्य, नूंह जिले की दुबालु, करहेड़ा, अंधाकि, बधह, डुंगजा पंचायत के सरपंच व कोटला के पंच व अहार के सरपंच के लिए चुनाव न्यायलय में स्टे होने के कारण नहीं करवाए गए।

author

Vinita Kohli

Haryana News : हरियाणा में हुए पंचायत उपचुनाव में 73.25 प्रतिशत रहा मतदान

Please Login to comment in the post!

you may also like