- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 05:45
चंडीगढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने रेल सेवाओं के विस्तार की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा। कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री से त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस का भट्टू कलां स्टेशन पर ठहराव, जोधपुर–हिसार एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार तथा फिरोजपुर से नांदेड़ (सचखंड श्री हजूर साहिब) तक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की।
सांसद ने पत्र में उल्लेख किया कि त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस (14619/14620) का भट्टू कलां स्टेशन (जिला फतेहाबाद, हरियाणा) पर ठहराव लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग है। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। इस ठहराव से विशेष रूप से सोमवार को दिल्ली जाने और शनिवार को दिल्ली से लौटने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। कुमारी सैलजा ने मांग उठाई कि जोधपुर–हिसार एक्सप्रेस (14891/14892) का विस्तार सिरसा तक किया जाए। जैन श्वेतांबर तेरापंथी के 11वें गुरु आचार्य श्री महाश्रमण के प्रवास के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और अनुयायी सिरसा पहुंचेंगे। ऐसे में ट्रेन के विस्तार से यात्रियों, स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा सांसद ने फिरोजपुर से नांदेड़ (सचखंड श्री हजूर साहिब) तक एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने की भी मांग की। यह रेल मार्ग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कई धार्मिक स्थलों, औद्योगिक शहरों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ता है। नई ट्रेन के संचालन से विशेष रूप से श्री हजूर साहिब और श्री मुक्तसर साहिब जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों तक लाखों श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी।