- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा हाईअलर्ट पर है। CM नायब सैनी ने भी अपने सभी राजकीय कार्यक्रम रद्द कर दिए है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए CM ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा सभी गांवों में सार्वजनिक जगह पर बिल्डिंग के ऊपर सायरन लगाए जाएंगे। पंचायती विभाग ने 48 घंटों में सायरन इंस्टॉल करने को लेकर आदेश जारी किया है। इससे पहले सरकार ने हेल्थ, पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी। कर्मचारी-अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। इसको लेकर भी आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने डॉक्टरों समेत सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। इसके साथ सरकारी और निजी अस्पतालों को इमरजेंसी के लिए 25% बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं। उधर, हिसार एयरपोर्ट पर एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सुरक्षा कारणों के चलते गाइडलाइंस को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसका फैसला लिया है। एयरपोर्ट के अंदर विजिटर्स और पैसेंजर की एंट्री नहीं हो पाएगी। एक दिन पहले पूरे प्रदेश में युद्ध के हालात से निपटने की तैयारियां परखी गईं थीं। पहले मॉक ड्रिल, फिर ब्लैकआउट किया गया था।
हेल्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
इमरजेंसी जैसी स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने हेल्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसको लेकर 8 मई को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की ओर से सभी चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को पत्र जारी कर दिया गया है। इस पत्र में लिखा- आपके अधीन आने वाले अधिकारी व कर्मचारी बिना मंजूरी के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं और न ही अवकाश पर जा सकते हैं। किसी भी प्रकार का आदेश आगामी आदेशों तक मंजूर नहीं किया जाएगा। अगर किसी को इमरजेंसी में अवकाश लेना है तो महानिदेशक की मंजूरी के बिना नहीं दिया जाएगा
कोविड-19 महामारी जैसी तैयारियां
गुरुग्राम की CMO डॉ. अलका सिंह ने बताया कि यह कदम कोविड-19 महामारी के दौरान की गई तैयारियों की तर्ज पर उठाया गया है। उस समय स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन स्थिति में त्वरित और समन्वित कार्रवाई की थी। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
IMA ने जिला लेवल पर कमेटियां बनाई
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल डिजास्टर कमेटी के सदस्य डॉ. अजय महाजन ने बताया कि हरियाणा में हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए हर जिलें में 5 से 10 डॉक्टरों की एक कमेटी बना दी गई है जो जरूरत पड़ने पर प्रशासन के साथ कॉर्डिनेशन करेगी। इसको लेकर आज शाम को 4 बजे डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी की एक बैठक भी है। बैठक में तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। प्राइवेट अस्पताल व डॉक्टर संकट के समय सरकार के साथ हैं, जैसी भी स्थिति होगी प्राइवेट अस्पताल पूरी क्षमता के साथ सहयोग करेंगे।