- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़़: पीजीआईएमईआर के एडवांस्ड कार्डियक सेंटर में कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग एवं सोसाइटी ऑफ ट्रांसएसोफेगल इकोकार्डियोग्राफी की ओर से 12वीं वार्षिक ट्रांसथोरासिक इकोकार्डियोग्राफी और क्रिटिकल केयर वर्कशॉप आयोजित की गई। दो दिवसीय वर्कशॉप में 110 से अधिक प्रतिभागियों, डेलीगेट्स और फैकल्टी सदस्यों ने हिस्सा लिया। वर्कशॉप के आयोजन अध्यक्ष प्रो. भुपेश कुमार (हेड, कार्डियक एनेस्थीसिया एंड इंटेंसिव केयर) तथा आयोजन सचिव डॉ. के.पी. गौरव (एसोसिएट प्रोफेसर) रहे। उद्घाटन समारोह में प्रो. आर.के. राठौ, डीन (अकादमिक); प्रो. हरकंत सिंह, हेड सीटीवीएस; डॉ. अशोक कुमार, डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सहित अन्य वरिष्ठ विशेषज्ञ मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय विशेषज्ञ हुए शामिल
इस वर्ष वर्कशॉप में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया, जिनमें प्रो. वी.के. आर्या (विन्निपेग, कनाडा), क्लिवलैंड क्लिनिक अबू धाबी के डॉ. सुजय और डॉ. सुखेन शामिल रहे। वहीं राष्ट्रीय फैकल्टी के रूप में डॉ. मुरली कृष्णा (एमजीएम, चेन्नई) ने व्याख्यान दिया।
लाइव डेमो और इकोकार्डियोग्राफी के इस्तेमाल पर दिया प्रशिक्षण
पहले दिन ट्रांसथोरासिक इकोकार्डियोग्राफी के बेसिक लेक्चर आयोजित किए गए। पोर्सिन हार्ट डिसेक्शन का लाइव डेमो दिया गया, ताकि प्रतिभागियों को हार्ट की वास्तविक एनाटॉमी और टीटीई इमेज की तुलना समझाई जा सके। साथ ही हाई- एंड उपकरणों पर हैंड्स-ऑन टीटीई ट्रेनिंग भी कराई गई। दूसरे दिन क्रिटिकल केयर सेटअप में इकोकार्डियोग्राफी और अल्ट्रासाउंड के उपयोग पर प्रशिक्षण दिया गया। इसमें हेमोडायनैमिक असेसमेंट, शॉक का मूल्यांकन, रेस्पिरेटरी फेल्योर की इमेजिंग और अल्ट्रासाउंड-गाइडेड आईसीयू प्रक्रियाओं का अभ्यास शामिल रहा। वर्कशॉप के बाद 17 से 22 नवंबर तक कार्डियोथोरेसिक ऑपरेटिंग थिएटर्स में एक सप्ताह का टीटीई और टीईई परिऑपरेटिव हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग मॉड्यूल भी शुरू किया गया।
वर्कशॉप से जनता को होगा फायदा
इस प्रशिक्षण से डॉक्टरों की उन्नत इमेजिंग तकनीकों में दक्षता बढ़ेगी, जिससे मरीजों को तेजी से और सटीक उपचार मिलेगा।
हृदय व फेफड़ों की अल्ट्रासाउंड जांच की शुद्धता में सुधार
शॉक, रेस्पिरेटरी फेल्योर जैसी आपात स्थितियों के बेहतर प्रबंधन में मदद
आईसीयू व ऑपरेशन थिएटर की प्रक्रियाओं में अल्ट्रासाउंड-गाइडेड तकनीकों से सुरक्षा में बढ़ोतरी