Thursday, Oct 30, 2025

एचएसएससी ने खोला पोर्टल: सीईटी के आवेदन शुरू, आयोग ने जारी किया सीईटी हेल्पलाइन नंबर


441 views

चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी आवेदन के लिए बुधवार से पोर्टल खोल दिया है। प्रदेश के युवाओं ने पोर्टल पर आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस बीच युवाओं की मदद के लिए चयन आयोग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा कि अभ्यर्थी सीईटी पंजीकरण से जुड़ी किसी प्रकार की भी जानकारी लेना चाहते हैं तो वह सीईटी हेल्पलाइन नंबर 9063493990 पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने हर तरह की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। हिम्मत सिंह ने कहा कि यह नंबर केवल सीईटी के लिए ही चलाया गया है। इस प्रकार किसी अन्य प्रकार की जानकारी नहीं दी जाएगी। इस बीच आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने ऑनलाइन आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन प्रक्रिया के दौरान पूरी सावधानी बरतें और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अभ्यर्थी को आयोग की ओर से जारी विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढऩा चाहिए, जिससे उसे पात्रता मानदंड, आवश्यक तिथियों और आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिल सके।


उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रतियां निर्धारित फॉर्मेट में तैयार रखनी चाहिए। आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण बिल्कुल सही भरें तथा जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, अंक आदि की दोबारा पुष्टि अवश्य करें। चौहान ने कहा कि कई बार अभ्यर्थी आवेदन करते समय जल्दीबाजी में गलतियाँ कर बैठते हैं, जैसे गलत श्रेणी चुनना, फोटो की जगह हस्ताक्षर अपलोड करना या गलत फॉर्मेट में दस्तावेज़ भेजना। इससे उनका आवेदन रद्द हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आधार कार्ड का विवरण भरना और उसकी प्रति अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदन से पहले संपूर्ण विवरण का पूर्वावलोकन जरूर करें और सुनिश्चित करें कि सभी जानकारियाँ सही हैं। चौहान ने विशेष रूप से बताया कि किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल नंबर या ईमेल का प्रयोग न करें, पुरानी या ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपलोड न करें, और किसी भी स्थिति में एक से अधिक आवेदन न करें, क्योंकि इससे आवेदन स्वत: निरस्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदन स्वयं भरना चाहिए, किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की गलती या जानकारी का दुरुपयोग न हो।

author

Vinita Kohli

एचएसएससी ने खोला पोर्टल: सीईटी के आवेदन शुरू, आयोग ने जारी किया सीईटी हेल्पलाइन नंबर

Please Login to comment in the post!

you may also like