Friday, Oct 31, 2025

हरियाणा में जेल प्रशासन ने जेल के नजदीक पेट्रोल पंप लगाने की कवायद शुरू की


198 views

अंबाला : हरियाणा में जेल प्रशासन ने अब जेल के नजदीक पेट्रोल पंप लगाने की कवायद शुरू की है और वहां पर जेल में सजायाप्ता बंदी बतौर स्टाफ काम कर रहे हैं ताकि इन सब को मुख्य धारा में लाया जाए और इसके साथ-साथ लोगों को शुद्ध और पूरा तेल मिले। आज अंबाला पहुंचे डीजी जेल मोहम्मद अकील ने बताया कि अब तक छह पेट्रोल पंप चालू किया जा चुके हैं और पूरे हरियाणा में 6 के करीब और चालू किए जाएंगे। हरियाणा जेल प्रशासन ने सजायाप्ता बंदियों को मुख्य धारा में लाने के लिए हरियाणा में एक नई पहल की है इस नई पहल के तहत हरियाणा जेल प्रशासन द्वारा सभी जिला कारागार के नजदीक पेट्रोल पंप लगाए जा रहे हैं और इन सभी पेट्रोल पंप पर जेल के बंदी बतौर स्टाफ काम करेंगे और कर भी रहे हैं अंबाला पहुंचे डीजी जेल मोहम्मद अकील ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में 6 पेट्रोल पंप सुचारू रूप से चल चुके हैं बाकी चार और शुरू होने वाले हैं इसके बाद दो और लगाए जाएंगे उसके बाद 6 पेट्रोल पंप और लगाए जाएंगे। इसके साथ-साथ सीएनजी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और जरूरत पड़ी तो इलेक्ट्रिक चार्जिंग सिस्टम भी लगवाया जाएगा।


अंबाला में भी सीएनजी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पेट्रोल पंप लगवाने का हमारा मुख्य उस उद्देश्य है कि जो हमारे कैदी है उनका मुख्य धारा में लाना ताकि उनमें अनुशासन बने और जब वह जेल से जाए तो वह मुख्य धारा में आ जाए और देश की प्रगति में वह सहयोग करें हमारा यही परपज था और यही परपज कुछ हद तक कारगर सिद्ध हो रहा है इसके साथ-साथ हमारा उद्देश्य है की कस्टमर को तेल पूरा भी मिले और शुद्ध भी मिले यह हम एश्योर कर रहे हैं वही डीजी जेल मोहम्मद अकील ने बताया कि कोई भी सरकारी विभाग अगर यहां से तेल लेना चाहता है तो उन्हें उधार में तेल यहां मिल सकता है आमजन के लिए यहां उधार नहीं मिलेगा। अंबाला में अभी हर रोज तेल की बिक्री ₹500000 तक है तो वहीं कुरुक्षेत्र में 15 लाख के करीब का तेल बिक्री है। इसके साथ-साथ जेल के अंदर कई प्रकार की चीजों की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा में जेल प्रशासन ने जेल के नजदीक पेट्रोल पंप लगाने की कवायद शुरू की

Please Login to comment in the post!

you may also like