Sunday, Sep 21, 2025

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में रिटायर्ड जज ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पर्स से मिले सुसाइड नोट में लिखा- मैं खुद जिम्मेदार


274 views

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के शाहबाद मारकंडा में शुक्रवार की रात एक 78 वर्षीय रिटायर जज ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब ट्रेन ड्राइवर ने रेलवे पुलिस को सूचित किया। एसआई कमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेलवे पिल्लर 178 के पास से शव को बरामद किया। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक के पर्स से सुसाइड नोट मिला, जिसमें इंग्लिश में लिखा था कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है और इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। नोट में उनका पूरा पता और मोबाइल नंबर भी दर्ज था। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने बताया कि वे पहले शाहाबाद मारकंडा में रहते थे और वर्तमान में पंचकूला में रह रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

author

Vinita Kohli

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में रिटायर्ड जज ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पर्स से मिले सुसाइड नोट में लिखा- मैं खुद जिम्मेदार

Please Login to comment in the post!

you may also like