- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवाद का भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान ने जिस तरह पहलगाम में पर्यटकों पर गोलियां बरसाकर नापाक हरकत की, उसका भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के जरिये पाक में घुसकर मुंह तोड़ जवाब दिया। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पाकिस्तान को सोचना होगा कि व्यक्ति के जीवन और समाज में बदलाव आतंकवाद से नहीं आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्येय गरीबी को खत्म करना और अंत्योदय की भावना से काम करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान की ओर से किए हमलों को नाकाम करने वाले भारतीय जवानों के पराक्रम व शौर्य को नमन करते हुए कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रही है।
चंडीगढ़ में हरियाणा एमएलए हॉस्टल में बम की अफवाह से मची अफरा तफरी
भारत-पाक तनाव के बीच शुक्रवार को चंडीगढ़ में उस समय अफरा तफरी फैल गई जब किसी व्यक्ति ने फोन करके सूचना दी कि हरियाणा एमएलए हॉस्टल में बम है। यह फोन एमएलए हॉस्पिटल के रिसेप्शन पर आया। चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह से कई बार आपात सायरन बजने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। एमएलए हॉस्टल में हरियाणा के विधायकों के फ्लैट तथा यहां विधायकों के लिए कमरे बने हुए हैं। हालांकि जिस समय यह सूचना आई तो अधिकतर कमरों तथा फ्लैट में विधायकों की बजाए उनका स्टाफ रूका या अन्य लोग रूके हुए थे। एमएलए हॉस्टल में बम की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस का बम निरोधक दस्ता व अन्य टीमें वहां पहुंची। पुलिस ने एमएलए हॉस्टल को खाली करवाकर जांच की लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। पुलिस के अनुसार एमएलए हॉस्टल के रिसेप्शन पर करीब तीन बजे किसी ने फोन करके बम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर गहन तलाशी ली। वहां से कुछ नहीं मिला। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बम की सूचना का फोन कहां से आया और किसने किया था।