- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार द्वारा बिजली के बिल 4 गुना बढ़ाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो सरकार प्रदेश की जनता को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकती उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा सरकार जनता से जुड़े हर मुद्दे पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है और बेरोजगारी, महंगाई, लचर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार में नंबर एक पर आ गई है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों से मुफ्त बिजली देने का वादा किया और भोली भाली जनता के वोट लेकर सत्ता हासिल की। अब जब लोग बेइंतहा बढ़ रही महंगाई से बुरी तरह से त्रस्त हैं तब बिजली के रेट चार गुना बढ़ा कर जले पर नमक छिडक़ने का काम किया है। जहां पहले 900 रुपये का बिजली बिल आता था अब 4000 रुपये कर दिया है। इस प्रचंड गर्मी में जहां लोग बिजली के बड़े बड़े कट से परेशान हैं वहीं लोग अब चार गुना बढ़े बिजली के बिल से बेहाल हैं। प्रचंड महंगाई में रसोई खर्च से परेशान लोगों का नई बिजली दरों से मासिक बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है।