Saturday, Nov 1, 2025

भारत के खिलाफ जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी


191 views

चंडीगढ़ : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए पेशी हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी। ज्योति को 16 मई को हिसार पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद वह 9 दिन तक पुलिस रिमांड पर रही। फिर 23 जून को कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था। इससे पहले उसकी बेल याचिका निचली अदालत ने खारिज कर दी थी। ज्योति पर पाकिस्तान के एजेंटों से संपर्क में रहकर संवेदनशील जानकारियां साझा करने का आरोप है। पुलिस की शुरुआती जांच में उसकी पाक एजेंटों से बातचीत सामने आई थी, जिसके बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की थी। ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि वे अब सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करेंगे और कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।



वहीं ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि ज्योति पर जो धाराएं लगाई हैं वो गलत है। पुलिस की जांच से ऐसा नहीं लगता कि ज्योति पर जो आरोप है वह सही हैं। कुमार मुकेश का कहना है कि हालांकि पुलिस की चार्जशीट से पता चलेगा कि पुलिस ने किस आधार पर ज्योति पर कार्रवाई की है। कुमार मुकेश ने कहा कि अगर बीएनएस की धारा 152 नहीं हटती है तो पुलिस 90 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है। अगर धारा हट जाती है तो बाकी धाराओं के हिसाब से 60 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है। अगर पुलिस अपनी जांच में 152 बी बरकरार रखती है तो वह 90 दिन में चार्जशीट पेश कर सकती है।

author

Vinita Kohli

भारत के खिलाफ जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी

Please Login to comment in the post!

you may also like