Thursday, Oct 30, 2025

मऊ में हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही करीब 60 लाख रुपये की शराब जब्त, एक गिरफ्तार


159 views

मऊ : मऊ जिला मुख्यालय के दक्षिण टोला थानाक्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा से ट्रक से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 60 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त की और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन जी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रहे एक ट्रक को रोका और उसमें से भारी मात्रा में ‘मैकडॉवेल और इंपीरियल ब्लू शराब’ जब्त की। पुलिस के अनुसार, जांच करने पर ट्रक में ‘मैकड्वेल ब्रांड’ की 750 मिली लीटर की 210 पेटियां (प्रत्येक पेटी में लगभग 12 बोतल) और ‘इंपीरियल ब्लू ’ ब्रांड की 180 मिली लीटर 564 पेटियां मिलीं और प्रत्येक पेटी में 48 बोतल थीं। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस तरह पुलिस ने 6672 लीटर शराब बरामद की। ये सभी पेटियां मूंगफली के बोरे के नीचे छुपा कर रखीं हुईं थीं। पुलिस ने इस शराब की कीमत 60 लाख रुपये आंकी है। गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी मनोज के रूप में हुई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह बाबा उर्फ ​​कमाल नामक तस्कर और ट्रक मालिक मुहम्मद हनीफ के लिए काम करता था, जो पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पकरिया नौगांवा का रहने वाला है। उसने कई बार बिहार में शराब ले जाने की बात स्वीकार की। पुलिस के अनुसार मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

author

Vinita Kohli

मऊ में हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही करीब 60 लाख रुपये की शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like