Sunday, Sep 21, 2025

हरियाणा के नूंह में बड़ा सड़क हादसा : बोलेरो-पिकअप ने 2 बाइकों को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर रूप से घायल


370 views

नूंह : हरियाणा के नूंह में ओवरस्पीड बोलेरो और पिकअप ने दो अलग-अलग बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पहला हादसा 16 जनवरी को फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बसई मेव की घाटी में हुआ। जहां आलम निवासी घाटमीका जिला डीग राजस्थान अपने भाई नासिर के साथ बाइक पर सवार होकर अलाफिया अस्पताल मांडीखेड़ा जा रहे थे।



पिकअप ने 100 मीटर तक घसीटा 

जैसे ही वह घाटी में पहुंचे उसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ़्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार सड़क किनारे गिर गए। पिकअप ड्राइवर बाइक को घसीटा हुआ करीब 100 मीटर आगे ले गए। इस हादसे में उनके भाई नासिर को गंभीर चोट आई है।



पिकअप छोड़कर भागा ड्राइवर 

पीड़ित ने बताया कि वह गंभीर रूप से घायल हुए भाई नासिर को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए आगे रेफर कर दिया। इस दौरान पिकअप ड्राइवर गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गई। फिलहाल नासिर की हालत गंभीर बनी हुई है।



बोलेरो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत 

वहीं दूसरा हादसा तावडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भडंगपुर चौक पर हुआ। जहां मजदूरी करने जा रहे एक 58 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उसके साथी ने पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।



मौके से भागा बोलेरो ड्राइवर

पुलिस को दी शिकायत में लखन निवासी रानियाकी ने बताया कि उनके साथ सुभाष निवासी शिवलाखुर्द अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, मेहनत मजदूरी का काम करता था। 19 जनवरी को दोनों बाइक पर सवार होकर काम करने के लिए जा रहे थे। जब वह गांव भडंगपुर चौक पर पहुंचे, तो पीछे से आई रहे एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें सुभाष के सिर और पैर में गंभीर चोट आई। आनन–फानन में सुभाष को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं मुझे मामूली चोटों के कारण तावडू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां उसकी बीते कल मौत हो गई।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के नूंह में बड़ा सड़क हादसा : बोलेरो-पिकअप ने 2 बाइकों को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like