Wednesday, Oct 29, 2025

राजकीय स्कूलों में मेगा पीटीएम 5 जुलाई को, ग्रीष्मकालीन अवकाश गृह कार्य का आकलन


290 views

चंडीगढ़ : ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पहली जुलाई को स्कूल खुलेंगे। राजकीय स्कूलों में पांच जुलाई को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया जाएगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड संसाधन समन्वयक के साथ स्कूल मुखिया तथा प्रभारी को निर्देश जारी किए हैं कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में बालवाटिका-III से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पांच जुलाई को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा। बैठक में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान दिए गए गृह कार्य की अभिभावकों के साथ समीक्षा की जाएगी।


बता दें कि राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में एक जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बालवाटिका-III से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभाग की ओर से निपुण हरियाणा और एनसीएफ-एफएस पर आधारित रचनात्मक और व्यवहारिक ग्रीष्मकालीन गृहकार्य दिया गयाथा। इस कार्य को इस प्रकार तैयार किया गया था कि विद्यार्थियों को ऐसे अनुभव-आधारित कार्यों के अवसर मिलें, जिनसे नकेवल उन्हें वास्तविक जीवन से जुड़ने का मौका मिले, बल्कि उनकी रचनात्मक, स्वायत्तता और जिज्ञासा को भी प्रोत्साहन मिल सके। इस गतिविधि आधारित गृहकार्य को विद्यार्थियों को अपने परिवार के बड़े सदस्यों के सहयोग से पूरा करना था, ताकि अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी को विद्यार्थिरूज्ञें की शिक्षा में बढ़ावा दिया जा सके। इसी कड़ी में पांच जुलाई को राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक में विद्यार्थियों की उपस्थिति में अभिभावकों के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किए जाने वाले गृहकार्य पर संवाद किया जाएगा।


 


पीटीएम के बाद स्कूल मुखिया भरेंगे गूगल फार्म

प्रत्येक राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुखिया को पीटीएम आयोजित करने के बाद गूगल फार्म भरना अनिवार्य है, जोकि पांच जुलाई को निपुण हरियाणा वाट्सअप चैनल पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय के मुखिया को पीटीएम आयोजित करने के बाद अपने कलस्टर मुखिया को विस्तृत रिपोर्ट भेजनी होगी और कलस्टर मुखिया को ब्लाक कार्यालयों को एक संयुक्त रिपोर्ट भेजनी होगी। वहीं पीटीएम की प्रभावी मानिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी कलस्टर मुखिया, बीआरपी और एबीआरसी एक-एक विद्यालय का दौरा करेंगे। पीटीएम के दौरान अभिभावकों से बातचीत करेंगे और मानिटरिंग के बाद निर्धारित गूगल फार्म भी भरना अनिवार्य है।

author

Vinita Kohli

राजकीय स्कूलों में मेगा पीटीएम 5 जुलाई को, ग्रीष्मकालीन अवकाश गृह कार्य का आकलन

Please Login to comment in the post!

you may also like