Saturday, Nov 1, 2025

चेहरा दिखाने वाले और काम न करने वाले लोगों का संगठन में कोई स्थान नहीं होगा: अभय चौटाला


322 views

चंडीगढ़ : इनेलो ने ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की है। 25 अप्रैल के बाद सभी 90 हलकों के बड़े गांवों में पहुंचकर इनेलो जनसमस्याएं सुनेगी और भाजपा व कांग्रेस की मिलीभगत को भी उजागर करेगी। यह फैसला गुरुवार को गुरुग्राम में इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में लिया गया। आठ जिलों गुरूग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल, मेवात, रोहतक, झज्जर और सोनीपत के नवनियुक्त राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक में सभी पदाधिकारियों से मजबूत और सशक्त संगठन बनाने पर राय ली गई। इन आठ जिलों के संगठन के बाकी बचे सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति करने की जिम्मेवारी प्रकाश भारती और करण चौटाला को दी गई। दोनों इन आठ जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट पार्टी हेड ऑफिस में देंगे। 


अभय सिंह चौटाला ने साफ शब्दों में कहा कि चेहरा दिखाने वाले और काम न करने वाले लोगों का संगठन में कोई स्थान नहीं होगा। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि संगठन के पूरा होने के बाद वे पहले चरण में प्रदेश के सभी 90 हलकों के बड़े गांवों में जाएंगे और लोगों से उनकी दुख तकलीफों को सांझा करेंगे साथ ही बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत को उजागर करेंगे। उसके बाद दूसरे चरण में जो गांव बच जाऐंगे उनका दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का सबसे बड़ा खलनायक है तो वो भूपेंद्र हुड्डा हैं जिसने जेल जाने से बचने के चक्कर में भाजपा से हाथ मिलाया और प्रदेश की जनता को धोखा दिया। भूपेंद्र हुड्डा ने ही भाजपा के इशारे पर इनेलो को इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने दिया। 


अगर इनेलो पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल होती तो न केवल लोकसभा की सभी दस सीटें जितती बल्कि विधानसभा में भी भारी बहुमत हासिल कर बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देती। भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के इशारे से 16 विधानसभा की टिकटें ऐसे कमजोर उम्मीदवारों को दी जो सभी हार गए।  प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिए गए कि हर साल 25 सितंबर को स्वर्गीय जननायक देवीलाल के जन्मदिवस और 6 अप्रैल को पुण्यतिथि मनाने के अलावा 1 जनवरी को स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला के जन्मदिवस को कार्यकर्ता दिवस के रूप में मनाएंगे। 20 दिसंबर को चौटाला साहब की पुण्यतिथि को लौह पुरुष दिवस के रूप में मनाएंगे। 14 फरवरी को युवा दिवस और 17 अक्टूबर को पार्टी स्थापना दिवस के अलावा सभी महापुरुषों की जयंती धूमधाम से मनाएंगे। 

author

Vinita Kohli

चेहरा दिखाने वाले और काम न करने वाले लोगों का संगठन में कोई स्थान नहीं होगा: अभय चौटाला

Please Login to comment in the post!

you may also like