Friday, Oct 31, 2025

प्रधानमंत्री मोदी आंबेडकर जयंती पर हरियाणा में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे


492 views

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री हिसार से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और हिसार हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बयान में कहा गया है कि हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सर्व-सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। इस पर 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा। प्रधानमंत्री हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को भी हरी झंडी दिखाएंगे।


हिसार से अयोध्या (सप्ताह में दो बार) के लिए उड़ानें तथा जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानों के साथ यह उपलब्धि हरियाणा की विमानन कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण साबित होगी। बयान के अनुसार, बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्र में अंतिम छोर तक बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम ताप विद्युत संयंत्र की 800 मेगावाट की आधुनिक ताप विद्युत इकाई की आधारशिला रखेंगे। बयान में कहा गया है कि 233 एकड़ में फैली यह इकाई करीब 8,470 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। इससे हरियाणा की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। ‘गोबरधन’ (बायो-एग्रो रिर्सोसेज धन) को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री यमुनानगर के मुकरबपुर में एक बायोगैस संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। यह संयंत्र स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में मदद करेगा। प्रधानमंत्री मोदी, भारतमाला परियोजना के तहत करीब 1,070 करोड़ रुपये की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।

author

Vinita Kohli

प्रधानमंत्री मोदी आंबेडकर जयंती पर हरियाणा में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे

Please Login to comment in the post!

you may also like