- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
गुरदासपुर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशे के खिलाफ चलाई युद्ध नशे के विरुद्ध के चार महीनों के दौरान पंजाब पुलिस ने 12 हजार 135 एफआईआर दर्ज कर 19880 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इन नशा तस्करों से 786 किलो हेरोइन और 11.5 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। डेरा बाबा नानक के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि लोगों के सहयोग से पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है और सरकार की सख्ती के कारण नशे की चैन को तोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने 786 किलो हेरोइन के अलावा 301 किलो अफीम, 158 क्विंटल चूरा पोस्त, 11 किलो चरस, 300 किलो गांजा, 2.9 किलो आईसीई, 27.99 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल और 11.58 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी जब्त की है। उन्होंने बताया कि नशे की लत में फंसे युवाओं को मुफ्त इलाज मुहैया करवाकर उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जाएगा और एक बार फिर से रंगला पंजाब बनाया जाएगा।