Thursday, Sep 11, 2025

एसीबी में नियुक्तियों पर नहीं चलेगी सिफारिश:अब पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा आवेदन, योग्यता के आधार पर होगी तैनाती


353 views

चंडीगढ़: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो में अब किसी भी मौखिक या लिखित सिफारिश के आधार पर तैनाती नहीं होगी। इसके लिए इच्छुक कर्मचारियों को बकायदा ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। एसीबी ने अब तैनातियों के लिए साइट ओपन कर दी है। एसीबी में इससे पहले अधिकारियों तथा नेताओं की कथित सिफारिश के आधार पर पुलिस कर्मियों की तैनाती हो जाती थी। अब एसीबी में नियुक्तियों को लेकर नियम बदले दिए गए हैं। एसीबी प्रवक्ता ने सोमवार को जारी जानकारी में बताया कि एक वेबपोर्टल विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य योग्य पुलिस कर्मचारियों को ए.सी.बी मे प्रतिनियुक्ति पर लेने का है। जो पुलिस कर्मचारी अपनी स्वेच्छा से प्रतिनियुक्ति पर आना चाहते है वह इस पोर्टल पर सीधे अप्लाई कर सकते है। इस पोर्टल के बारे जानकारी सभी फील्ड यूनिट्स तक पहुंचाने के लिये ए.सी.बी. द्वारा एक पत्र पिछले महीने पुलिस महानिदेशक हरियाणा को लिखा गया था। पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा इस पत्र को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई के लिये अब प्रेषित किया गया है। पोर्टल पर प्राप्त प्रत्येक प्रतिवेदन को पुलिस कर्मचारियों की योग्यता एवं पुलिस मुख्यालय की ट्रांसफर पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए प्रोसेस किया जाएगा।

author

Tanya Chand

एसीबी में नियुक्तियों पर नहीं चलेगी सिफारिश:अब पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा आवेदन, योग्यता के आधार पर होगी तैनाती

Please Login to comment in the post!

you may also like