Wednesday, Nov 5, 2025

राजस्थान के क्षेत्र को हरियाणा का क्षेत्र बताकर अवैध माईनिंग की निराधार बयानबाजी कर रहे रणदीप सुरजेवाला: कृष्ण पंवार


439 views

चंडीगढ़ : विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला राजस्थान के क्षेत्र को हरियाणा का क्षेत्र बताकर माइनिंग घोटाले के निराधार आरोप लगा रहे हैं। मंत्री ने स्वयं नूंह और दादरी में जाकर मौके का निरीक्षण किया और कहीं भी अवैध माइनिंग के कोई सुबूत नहीं मिले। उन्होंने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरेजवाला पर बेबुनियादी बातों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। खनन एवं भू- विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्वयं नूंह का दौरा किया। उन्होंने फिरोजपुर झिरका की उस पहाड़ी का दौरा भी किया, जहां का नाम लेकर रणदीप सुरजेवाला आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि उस जगह से 10 फुट की दूरी पर राजस्थान का खसरा नंबर-62 है। उस क्षेत्र को हरियाणा का क्षेत्र बताकर अवैध माइनिंग के झूठे आरोप विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला को इस तरह के निराधार आरोप लगाने से पहले तथ्यों का निरीक्षण करना चाहिए। महज राजनीतिक भावना के साथ इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।



पिचौपा में माइनिंग पूरी तरह से बंद  : पंवार

खनन एवं भू- विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दादरी जिले के बाढ़डा क्षेत्र के पिचौपा गांव का भी दौरा किया। उन्होंने दौरा करने के बाद कहा कि पिचौपा गांव में माइनिंग पूरी तरह से बंद है। माइनिंग जोन में कोई खनन नहीं हो रहा है। उस क्षेत्र में एक स्टोन क्रैशर है, जहां शिव शक्ति स्टोन क्रैशर की बेल्ट से एक पत्थर स्लिप होकर एक सुभाष नाम के मजदूर के पैर में लगा, जिससे उसके पैर पर मामूली चोट आई। उसका ईलाज करवा दिया गया। वहां किसी तरह के कोई अवैध खनन से जुड़ा मामला सामने नहीं आया है।



कलियाणा गांव में एसबीपीआईपीएल माइनिंग कम्पनी का लाइसेंस सस्पेंड करने के आदेश

खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि दादारी जिले के कलियाणा गांव में खसरा नंबर-216 में एसबीपीआईएल माइनिंग कम्पनी को 12 दिसंबर, 2024 को माइनिंग आफिसर द्वारा नोटिस दिया गया था। इस फर्म के द्वारा सरकार का लगभग 30 करोड़ रुपया जमा नहीं करवाया था। पैसे जमा न करवाने और बार बार नोटिस दिए जाने के बाद भी यह क्रैशर को चला रहा था। मंत्री ने यहां का दौरा किया और इस फर्म को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। माइनिंग ऑफिसर को इस फर्म का सस्पेंड केस बनाकर निदेशक के समक्ष भेजने के भी निर्देश दिए हैं।

author

Vinita Kohli

राजस्थान के क्षेत्र को हरियाणा का क्षेत्र बताकर अवैध माईनिंग की निराधार बयानबाजी कर रहे रणदीप सुरजेवाला: कृष्ण पंवार

Please Login to comment in the post!

you may also like