- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र से पहले ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। मगर एमआईएस पोर्टल अपडेट के दौरान शिक्षकों के डाटा में खामियां लगातार बढ़ रही है। प्रदेशभर में 1603 शिक्षक ऐसे हैं, जोकि पदोन्नत हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अलाट विद्यालयों की जानकारी नहीं है। यही नहीं, 1527 शिक्षकों की रिलीविंग व ज्वाइनिंग की अपडेट नहीं है। सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने एमआईएस पोर्टल पर बढ़ रही खामियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई है। डीईओ की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने जल्द ही इन त्रुटियों को दुरुस्त करने की कड़ी हिदायत दी है। शिक्षा विभाग की ओर से नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसको लेकर विभाग एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपडेट करने के साथ शिक्षकों की आपत्तियों का निवारण करने की कवायद में जुटा है। बहरहाल, महकमे का ज्यादा फोकस एमआईएस पोर्टल परसभी अध्यापकों का डाटा अपडेट करने पर है। शिक्षा विभाग के एमआईएस पोर्टल पर अपडेट डाटा की समीक्षा करने के दौरान खामियां सामने आई कि शिक्षकों की पदोन्नति, ट्रांसफर, निलंबन और विदेश जाने वाले शिक्षकों की पूरी जानकारी नहीं है।
डाटा अपडेट को लेकर लगातार पत्राचार कर रहा है निदेशालय
शिक्षा निदेशालय की ओर से एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपडेट को लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ लगातार पत्राचार किया जा रहा है। एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपडेट करने को लेकर विभाग की ओर से 3 जनवरी 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा गया। इसके बाद 16 जनवरी, 17 जनवरी और 20 जनवरी को पत्र लिखकर डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं और प्रमुख रूप से छह खामियों पर जिला शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
735 शिक्षकों की पर्सनल प्रोफाइल अधूरी
शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी पदोन्नत हुए 1603 शिक्षकों को अलाट किए गए स्कूलों की जानकारी अपडेट नहीं है। इसके साथ ही 1527 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें सर्विस प्रोफाइल में उन्हें स्थानांतरण पदोन्नति के चलते नए विद्यालय अलाट किए गए हैं, लेकिन उनकी रिलीविंग व ज्वाइनिंग अपडेट नहीं है। वहीं वीआरएस लेने वाले 2 शिक्षकों की कोई जानकारी नहीं है, वहीं 735 शिक्षकों की पर्सनल प्रोफाइल अधूरी है और 225 शिक्षकों की सर्विस व निजी प्रोफाइल अपडेट नहीं की गई है। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो शिक्षक लंबे समय से गैर-हाजिर चल रहे हैं और विदेश में जा चुके हैं, उनका भी एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपडेट किया जाएगा। विभाग ने प्रमुख रूप से ट्रांसफर, पदोन्नति, निलंबित, विभागीय जांच, वीआरएस लेने या फिर इस्तीफा देने और बर्खास्त किए गए शिक्षकों के साथ सीसीएल, जो कि 89 दिनों से ज्यादा गैर हाजिर हैं, पदोन्नति में आरक्षण के साथ कोर्ट में विचाराधीन मामलों का पूरा ब्योरा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट होना अनिवार्य है।