Friday, Oct 31, 2025

हरियाणा के पानीपत में सड़क हादसा : बुलेट पर कॉलेज जा रहे तीन युवक स्कॉर्पियो से टकराए, दो की मौत, एक घायल


638 views

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत नाजुक है। तीनों बुलेट पर सवार होकर कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में ओवरटेक के दौरान उनकी बुलेट की टक्कर स्कॉर्पियो से हो गई। 2 ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा घायल हो गया। तीनों दोस्त एक ही कॉलेज में बी फार्मेसी कर रहे थे। दोनों मरने वाले जींद जिले के रहने वाले थे। इनमें एक इकलौता बेटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



तीनों पानीपत से सफीदों की ओर जा रहे थे

जानकारी के अनुसार सफीदों की राजीव कॉलोनी का रहने वाला सौरव (19), जहाज कलां का रविश गोयत (22) और पानीपत की दत्ता कॉलोनी का चिराग सफीदों के गांव करसंधु स्थित पीडीएम कॉलेज में बी फार्मेसी कर रहे थे। ‌तीनों का सेकेंड ईयर चल रहा था। गुरुवार को तीनों बुलेट पर सवार होकर पानीपत से सफीदों की ओर जा रहे थे।



प्रत्यक्षदर्शी बोले- ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बुलेट बस के पीछे चल रही थी। इस बीच पानीपत के नारा गांव से आगे पावर स्टेशन के सामने लड़कों ने अपनी बुलेट अचानक बस को ओवरटेक करते हुए आगे निकालनी चाही। जैसे ही बुलेट को बस की साइड में ले गए, वैसे ही सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो से जा टकराए। तीनों सड़क पर गिरने के बाद बेहोश हो गए। उन्हें ईको गाड़ी से पानीपत के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया। तीसरे को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे में स्कॉर्पियों गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।



जीजा के पास रहता था रविश, इकलौता बेटा था

रविश के जीजा के भाई सुनील ने बताया कि वह हमारे पास नारा में रहता था। सुबह वह अपने दोस्त को मतलौडा से लेकर कॉलेज जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रही स्कॉर्पियो से टक्कर लग गई। दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक को रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि 2 को मैं जानता नहीं हूं। मैं सिर्फ रविश को जानता हूं। अस्पताल में रविश के दोस्तों के परिजन मिले थे। तब पता चला कि वह क्लासमेट थे।



पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की

उन्होंने बताया कि रविश माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी 3 बहने हैं। ये सबसे छोटा था। भगवान ने इसे पूरा कर दिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद कर लिया है। गाड़ी को थाने ले जाया गया है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के पानीपत में सड़क हादसा : बुलेट पर कॉलेज जा रहे तीन युवक स्कॉर्पियो से टकराए, दो की मौत, एक घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like