Friday, Oct 31, 2025

पुलिस थानों में जल्द होगी जांच अधिकारियों की कमी पूरी:डीजीपी


267 views

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि प्रदेश के पुलिस थानों में जांच अधिकारियों की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा प्रमोशनल कोर्स करवाए जाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस विभाग में कांस्टेबलों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीईटी के आयोजन के बाद नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा। विभाग में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति और भर्ती प्रक्रिया नियमित कार्यवाही का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पुलिस की सहायता के लिए 11 हजार होमगार्ड कर्मी तथा एसपीओ तैनात हैं। इसके अलावा सरकार से एसपीओ भर्ती की मंजूरी मिल चुकी है। जिन जिलों में पुलिस कर्मचारियों की संख्या कम है वहां एसपीओ भर्ती किए जा सकते हैं।


प्रदेश के पुलिस थानों में जांच अधिकारियों की कमी पर डीजीपी ने बताया कि कोरोना के कारण विभागीय प्रमोशनल कोर्स बंद कर दिए गए थे। जिन्हें अब शुरू किया जा चुका है। बहुत जल्द प्रदेश के पुलिस थानों में हैंड कांस्टेबल, एएसआई व एसआई जांच के लिए उपलब्ध होंगे। इन अधिकारियों को केसों की जांच सौंपी जाएगी। जिससे पुलिस थानों में लंबित केसों में कमी आएगी। डीजीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पुराने अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जो आरोपी जमानत पर बाहर आकर अपराध कर रहे हैं उनकी जमानतें रद्द करवाई जा रही है। विभिन्न जिलों के एसपी के साथ बैठक करके यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अपराधियों की सूचियां तैयार करके अदालती प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि पुराने केसों में उनकी जमानतों को रद्द करवाया जा सके।

author

Vinita Kohli

पुलिस थानों में जल्द होगी जांच अधिकारियों की कमी पूरी:डीजीपी

Please Login to comment in the post!

you may also like