- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : हरियाणा के कालेजों तथा विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के साथ-साथ स्किल और वेल्यू एडिड कोर्स करवाए जाएंगे। इन कार्सों को नए सिरे से वर्तमान मांग के अनुसार लांच किया जाएगा। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से उनके यहां वर्तमान चल रहे स्किल और वेल्यू एडिड कोर्सों को लेकर जानकारी मांगी है। यह जानकारी 23 मई तक तय समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोर्सों की जानकारी मिलने पर बच्चों को हुनरमंद बनाने का ड्राफ्ट तैयार करके सरकार को भेजा जा सके। इसे लेकर परिषद ने हरियाणा में राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के कुलपति, हरियाणा के निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्राचार्या सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज और निजी (एसएफएस) कॉलेजों को पत्र भी लिखा गया है। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के सलाहकार के.के अग्निहोत्री ने बताया कि हालही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि परिषद माइनर और मेजर संकायों में बहुविषयक पाठ्यक्रमों, क्षमता संवद्र्धन पाठ्यक्रमों (एईसी), कौशल संवद्र्धन पाठ्यक्रमों (एसईसी), मूल्य वर्धित पाठ्यक्रमों (वीएसी) की सूची एकत्रित करेगी ताकि मुख्य विषयों के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों को चुनने वाले बच्चों को इन कोर्सों की जानकारी देकर हुनरमंद बनाया जा सके। अगर किसी कॉलेज में ऐसे स्किल या वेल्यू एडिड कोर्स नहीं हैं तो उन कॉलेज के छात्रों को डिस्टेंस मोड से बच्चे द्वारा चयनित कोर्स को कराया जाएगा।
डाटा तैयार करने के लिए ऑनलाइन फार्म किया तैयार
हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ इन हुनरमंद कोर्स करने के बाद बच्चे को न कौशल का ज्ञान होगा बल्कि वह उसके जरिए रोजगार भी प्राप्त कर सकेगा। इसी क्रम में परिषद द्वारा स्किल और वेल्यू एडिड कोर्सों का डाटा एकत्रित करने के लिए ऑनलाइन फार्म तैयार किया गया है। इसके लिए सभी यूनिवर्सिटी, सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों को 23 मई तक का समय दिया गया है।