Wednesday, Dec 3, 2025

हरियाणा में बनेंगे टेक्सटाइल व ऑटोमोबाइल सेक्टर : मुख्य सचिव ने कार्यभार संभालने के बाद बताया रोड मैप


465 views

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा है कि हरियाणा में आर्थिक औद्योगिकरण के माध्यम से विकास को बढ़ावा देते हुए प्रदेश में नए औद्योगिक सेक्टरों को विकसित किया जाएगा। कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्य सचिव ने हरियाणा का रोडमैप पेश करते हुए कहा कि हरियाणा के लिए टेक्सटाइल व ऑटोमोबाइल सेक्टर सबसे अहम हैं। आने वाले दिनों में इन दोनों क्षेत्रों में नए उद्योगों की स्थापना के लिए नीति तैयार की जाएगी। इसके लिए स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है। रस्तोगी ने कहा कि टेक्सटाइल व ऑटोमोबाइल हरियाणा के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में से एक हैं। इनकी स्थापना करने वालों को कुछ विशेष सुविधाएं प्रदान करने पर भी सरकार के माध्यम से निर्णय किया जाएगा। अनुराग रस्तोगी ने कहा कि हरियाणा में एयरो स्पेस व डिफैंस के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं लेकिन यहां इस क्षेत्र के उद्योगों की कमी है। हिसार के आसपास के क्षेत्रों में एयरो स्पेस व डिफैंस औद्योगिक सेक्टर बनाए जाएंगे। नारनौल जिले के नांगल चौधरी में बनाए जा रहे मल्टीलेवल लॉजिस्टिक हब प्रोजैक्ट के बारे में उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा। जिसके बाद हरियाणा के अंतिम छोर पर भी नए उद्योगों की स्थापना होगी।


हिसार हवाई अड्डा संचालन के बारे में मुख्य सचिव ने कहा कि लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा चुका है। इसके बाद केंद्रीय टीमों द्वारा गत दिवस फिजीबिल्टी चैक के लिए दौरा किया जा चुका है। दो माह के भीतर लाइसेंस व कमर्शियल आपरेशन शुरू करने की उम्मीद है। हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले पहले बजट के बारे में मुख्य सचिव ने बताया कि ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तथा मुख्यमंत्री द्वारा की गई बैठकों में मिले सभी सुझावों को विभागीय टीमों द्वारा कंपाइल किया जा रहा है। यह कार्य इसी सप्ताह में पूरा हो जाएगा। इसके बाद तीन व चार मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों व मंत्रियों के साथ प्री बजट बैठक की जाएगी। सात मार्च को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले जनता व जनप्रतिनिधियों से मिले सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि 11 या 12 मार्च को हरियाणा विधानसभा का बजट आ सकता है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा में बनेंगे टेक्सटाइल व ऑटोमोबाइल सेक्टर : मुख्य सचिव ने कार्यभार संभालने के बाद बताया रोड मैप

Please Login to comment in the post!

you may also like