Thursday, Oct 16, 2025

झारखंड: महाकुंभ से लौटते समय कार ट्रक से टकराने पर झामुमो सांसद महुआ मांझी घायल


339 views

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार को तड़के महाकुंभ से लौटने के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे वह घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मांझी की बाईं कलाई की हड्डी टूट गयी और उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उनकी कार में सवार परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (एनएच-75) पर होटवाग गांव के पास देर रात करीब ढाई बजे हुई। सदर थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि दुर्घटना के बाद मांझी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि मांझी प्रयागराज से अपने बेटे और बहू के साथ रांची लौट रही थीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माझी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हेमंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "माननीय राज्यसभा सांसद और झामुमो की वरिष्ठ नेता महुआ माझी और उनके परिवारजनों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है। मैं मरांग बुरु से महुआ और उनके परिवारजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।''

author

Vinita Kohli

झारखंड: महाकुंभ से लौटते समय कार ट्रक से टकराने पर झामुमो सांसद महुआ मांझी घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like