Friday, Sep 12, 2025

पोर्टल के माध्यम से जनता को घर बैठे मिल रही सुविधाओं के चलते विपक्ष को हो रही है तकलीफ : नायब सैनी


378 views

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पोर्टल के जरिये जनता को घर बैठे सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, इससे विपक्ष को तकलीफ हो रही है। विपक्ष के नेता दुष्प्रचार करते थे कि जब वे सरकार में आएंगे तो पोर्टल को बंद कर देंगे। इन्हीं पोर्टल के माध्यम से हमारी सरकार ने किसानों के खातों में सीधे पैसा पहुंचाया है। पिछले 10 सालों में किसानों के खातों में 1.25 लाख करोड़ रुपये सीधे डाले गए हैं। इतना ही नहीं, इस साल बारिश कम होने के कारण किसानों पर पड़े आर्थिक बोझ को कम करने के लिए 2 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 825 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं, ये भी पोर्टल की बदौलत ही संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्गों को पेंशन बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन पोर्टल के ही कारण अब बुजुर्गों की घर बैठे ही पेंशन बनने लगी है। पिछले 10 सालों में लाखों बुजुर्गों की पेंशन घर बैठे ऑनलाइन बनी है। मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हाल ही के विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के एक प्रत्याशी ने तो अपना राज आने पर पोर्टल बंद करने, एक अन्य प्रत्याशी ने पहले अपना घर भरने तक की बातें कही। इतना ही नहीं, विपक्ष के एक अन्य प्रत्याशी ने तो 50 वोटों पर एक नौकरी देने तक का ऐलान किया था। उनकी यह सोच सुशासन की सोच नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सोच है। इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा, जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव सी. जी. रजीनीकांथन और सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के. एम. पांडुरंग सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

author

Vinita Kohli

पोर्टल के माध्यम से जनता को घर बैठे मिल रही सुविधाओं के चलते विपक्ष को हो रही है तकलीफ : नायब सैनी

Please Login to comment in the post!

you may also like