- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा निर्मित खाली पड़े पैक हाउस कम कोल्ड स्टोर का बागवानी विभाग के सहयोग से फिर से परिचालन शुरू किया जाए ताकि किसानों को अपने फल एवं सब्ज़ी का संरक्षण करने में आसानी हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने मार्किट कमेटी डबवाली के अंतर्गत आने वाले खरीद केन्द्र अबूबशहर में किन्नू फल व सब्जी मण्डी स्थापित किये जाने के बारे में भी चर्चा की। इससे अबूबशहर के आस पास के किसानों को विशेष लाभ होगा।
राणा ने की बैठक की अध्यक्षता, 100 दिन के एजेंडे पर रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश
राणा बुधवार को अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को प्रदेश सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार के गठन के बाद अक्टूबर में तैयार किए गए 100 दिन के रोडमैप पर फीडबैक लेने के लिए वह विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें चल रही हैं।
राणा ने पशुपालन विभाग के साथ की बैठक
बुधवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्याम राणा ने सरकार की योजनाओं और घोषणाओं पर काम करने के निर्देश दिए गए। साथ ही राज्य की गौशालाओं और नंदीग्राम गौशालाओं में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजा शेखर वुंडरू , हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश आहूजा, महानिदेशक डॉ. रणवीर सिंह भी उपस्थित थे।