Saturday, Nov 1, 2025

राज्य के 28 स्कूलों में छात्र शून्य, सीएमओ ने वीडियोग्राफी के साथ तलब की रिपोर्ट : 28 स्कूलों में कार्यरत 19 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति के बारे भी जवाबतलबी


296 views

चंडीगढ़ : प्रदेश के राजकीय स्कूलों में ड्रापआउट चुनौती बनी हुई है। प्राथमिक स्तर पर स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। राज्य में 12 जिलों के 28 स्कूल ऐसे हैं, जहां पर छात्रों की संख्या शून्य है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने छात्रों की शून्य संख्या वाले स्कूलों की वीडियोग्राफी के साथ रिपोर्ट तलब की है। दरअसल, पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर शिक्षा विभाग की बैठक हुई, जिसमें नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और शिक्षा के ढांचे में सुधार को लेकर मंथन हुआ। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने ड्राप आउट बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के निर्देश दिए और जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या शून्य है, उनकी रिपोर्ट मांगी। विभाग के अधिकारी मौके पर मुख्यमंत्री को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। लिहाजा, मुख्यमंत्री की फटकार के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और 12 जिलों में 28 स्कूलों की सूची जारी की, जहां एमआईएस पोर्टल पर बच्चों की संख्या शून्य है और उन स्कूलों में 19 जेबीटी शिक्षक कार्यरत हैं। मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने भिवानी, फरीराबाद, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, पलवल, सोनीपत और यमुनानगर के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शून्य छात्र संख्या वाले 28 प्राथमिक विद्यालयों में टीचिंग स्टाफ की वर्तमान कार्यरत स्थिति की रिपोर्ट तलब की। यही



वीडियोग्राफी व फोटो सहित देनी होगी सीएमओ को रिपोर्ट

शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को 28 स्कूलों के भवन की स्थिति, कक्षा-कक्ष व अन्य कमरों के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ पीने के पानी, बाथरूम व खाली मैदान की नवीनतम अवस्था और स्कूल के बाहर व अंदर की फोटो व अलग-अलग वीडियो के साथ रिपोर्ट भेजनी होगी। निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष 28 स्कूलों में शून्य छात्रों की रिपोर्ट और भवन की स्थिति और शिक्षकों की संख्या को प्रस्तुत किया जाएगा। 28 स्कूलों में 19 जेबीटी शिक्षक कार्यरत हैं, वर्तमान में अध्यापक किस विद्यालय में कार्यरत हैं, उसकी एमआईएस आईडी और स्कूल कोड सहित जानकारी देनी होगी।



सबसे ज्यादा कुरुक्षेत्र के पांच स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य

12 जिलों में कुरुक्षेत्र जिले के सबसे ज्यादा पांच स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य है। जबकि इन स्कूलों में 8 शिक्षक कार्यरत हैं। इसके बाद यमुनानगर व भिवानी के 4-4, करनाल व सोनीपत के 3-3, फरीदाबाद व महेंद्रगढ़ में 2-2 स्कूल ऐसे हैं, जहां पर कोई भी छात्र एमआईएस पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है। सीएम सिटी कुरुक्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला अढ़ोनी में छात्रों की संख्या शून्य है,लेकिन यहां दो शिक्षक कार्यरत हैं। इसके साथ ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला डेरा पन्नूराम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डेरा संतोख सिंह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सूजरी और राजकीय प्राथमिक पाठशाला टकोरण में छात्रों की संख्या शून्य है, लेकिन यहां 2-2 शिक्षक कार्यरत हैं।

author

Vinita Kohli

राज्य के 28 स्कूलों में छात्र शून्य, सीएमओ ने वीडियोग्राफी के साथ तलब की रिपोर्ट : 28 स्कूलों में कार्यरत 19 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति के बारे भी जवाबतलबी

Please Login to comment in the post!

you may also like