- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह जिले में पिछले सप्ताह पुलिस दल पर हुए हमले के सिलसिले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों में से एक को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 16 हो गई है। गौरतलब है कि 27 सितंबर को नूंह के इंदाना गांव में पंजाब से लाए गए एक वाहन के संबंध में आजाद नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर रही पुलिस टीम पर हमला किया गया था।