- by Vinita Kohli
- Apr, 21, 2025 11:34
फरीदकोट: फरीदकोट पुलिस ने सरकारी आईटीआई फरीदकोट से चोरी करने वाले आरोपी बिक्रम कुमार उर्फ विक्की (हरिगोबिंद नगर) को महज चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन, डीएसपी तरलोचन सिंह के नेतृत्व में और थाना सिटी फरीदकोट की पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई लोहे की पाइप और तीन बड़ी लोहे की ग्रिल भी बरामद की हैं।
चोरी की सूचना मिलते ही 2 अक्टूबर 2025 को थाना सिटी फरीदकोट में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई। आरोपी को भोलूवाला हेड रोड पर फरीदकोट नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम कुमार का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उसका रिमांड लेगी, जिससे और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। फ़रीदकोट पुलिस ज़िले को सुरक्षित बनाने के लिए 'ज़ीरो टॉलरेंस' नीति पर काम कर रही है।