Friday, Oct 10, 2025

गुरुग्राम में प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार : नायब सैनी


148 views

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा के पक्ष में रोड शो किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा का माहौल मजबूत है और पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ "ट्रिपल इंजन" की सरकार बनने जा रही है। रविवार को मुख्यमंत्री का रोड शो कालोनी मोड से शुरू हुआ और सदर बाजार डाकखाना चौक होते हुए बस स्टैंड पर पहुंचा। रोड शो में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक मुकेश शर्मा, मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा, जिला अध्यक्ष कमल यादव, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़,अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन सहित सभी भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे। रोड शो में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने मोदी जिंदाबाद,नायब सैनी जिंदाबाद और भारत माता की जय के जयकारे लगाए। लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया और फूल बरसाए। रोड शो में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और 2 मार्च को कमल के फूल के निशान पर वोट देने की अपील की। 


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत होगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के सभी वार्डों में कमल का फूल खिलेगा और गुरुग्राम का तीन गुणा गति से विकास होगा। सीएम सैनी ने रोड शो में जनता-जनार्दन से मिले प्यार और आशीर्वाद का आभार जताया और कहा कि भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं,शहर का चहुंमुखी विकास कराना मेरी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय का चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह चुनाव शहर की तरक्की और लोगों की खुशहाली का चुनाव है। सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश भर में मिल रहे अपार जनसमर्थन ने स्पष्ट कर दिया है कि 2 मार्च को लोग एकजुट होकर कमल के फूल के निशान पर वोट करेंगे और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएंगे।  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की नॉन स्टॉप सरकार और क्षेत्र की ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निकाय चुनाव प्रदेश को और अधिक मजबूत बनाने का चुनाव है।

author

Vinita Kohli

गुरुग्राम में प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार : नायब सैनी

Please Login to comment in the post!

you may also like