Thursday, Sep 11, 2025

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ जारी किया ‘यलो अलर्ट’


339 views

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार को रुक-रुक कर बारिश जारी है और स्थानीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है और इसके लिये ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। शिमला स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 23 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।


इस बरिश के कारण पौधों, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान होने, कमजोर संरचनाओं को आंशिक रूप से क्षति पहुंचने, तेज हवाओं और बारिश के कारण कच्चे मकानों और झोपड़ियों को मामूली क्षति होने, यातायात में व्यवधान और निचले इलाकों में जलभराव की भी चेतावनी दी गयी है । मंगलवार शाम से ओलिंडा में 94.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि नैना देवी में 44.8 मिमी, बैजनाथ में 32 मिमी, धर्मशाला में 14.4 मिमी, नाहन में 10 मिमी, मंडी में 8.6 मिमी और कंडाघाट में 5.6 मिमी बारिश हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार 27 जून को मानसून के आगमन से लेकर 16 जुलाई तक राज्य को आपदा से 186 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और वर्षाजनित घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

author

Super Admin

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ जारी किया ‘यलो अलर्ट’

Please Login to comment in the post!

you may also like