- by Vinita Kohli
- Feb, 24, 2025 11:53
होशियारपुर: बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के निर्देशानुसार, बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक बैठक फोर्स के उप-कार्यालय विश्वकर्मा वेल्डिंग वर्क्स, अड्डा पुरानी बस्सी, होशियारपुर में फोर्स के पंजाब अध्यक्ष बीरपाल ठरोली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें फोर्स के जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़, जिला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ और ब्लॉक भूंगा के अध्यक्ष अनिल कुमार बंटी ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि जिस तरह बाहर के लोग, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकते, उसी तरह पंजाब में भी बाहरी लोगों के जमीन खरीदने पर तुरंत प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को भी हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर कानून बनाकर पंजाब में लागू करना चाहिए ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति पंजाब में जमीन न खरीद सके।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रवासियों के पंजाब में आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि नहीं बनने चाहिए और जिनके बने हुए हैं, उन्हें भी तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पंजाब को सोने की चिड़िया कहा जाता है और दूसरी तरफ प्रवासी इस सोने की चिड़िया के पंख कतरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने कहा कि अगर आज होशियारपुर का सर्वेक्षण किया जाए, तो हजारों लोग ऐसे होंगे जिनका होशियारपुर या पंजाब से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन किसी बड़ी साजिश के तहत पंजाब में बाहरी लोगों की आबादी बसाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत से प्रवासी तो यूपी-बिहार में बड़े-बड़े अपराध करके पंजाब में आकर बसे हुए हैं। अगर इन बाहरी लोगों की पृष्ठभूमि की बारीकी से जांच की जाए, तो बहुत से लोगों का पर्दाफाश हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें हमारे कुछ पंजाबी भी दोषी हैं, जो अपने मुनाफे के लिए यह भी नहीं देखते कि जिस व्यक्ति को वे घर या दुकान दे रहे हैं, वह कौन है और कहाँ का है। यही कारण है कि आज सिर्फ होशियारपुर ही नहीं, बल्कि धीरे-धीरे पूरा पंजाब बारूद के ढेर पर बैठा दिखाई देगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर होशियारपुर से इन प्रवासियों को निकालने के लिए कदम उठाना चाहिए, ताकि निर्दोष 5 साल के हरवीर सिंह जैसा मामला दोबारा न हो और न ही पंजाबियों की सामाजिक सुरक्षा को कोई खतरा हो। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले, होशियारपुर के व्यापारियों और अन्य संगठनों के एक समूह ने बाजारों में महंगी कीमत पर दुकानें खरीदने और किराए पर लेने वाले प्रवासियों की जांच की मांग की थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके पास इतना पैसा कहाँ से आया और आ रहा है। उन्होंने होशियारपुर के सभी वकीलों और बार एसोसिएशन का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने हरवीर के हत्यारे दरिंदों का केस लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि कोई और ऐसा दिल दहला देने वाला मामला दोबारा हो, सभी पंजाबियों को पंजाब और पंजाबीयत के लिए एक मंच पर इकट्ठा होना चाहिए। इस अवसर पर ढिल्लों बद्धन, जस्सा सिंह, अमनदीप, सुखविंदर, नोनी, संदीप, रोहित बद्धन तथा अन्य उपस्थित थे।