- by Super Admin
- Aug, 03, 2024 06:19
जींद: जिला जींद की सीआईए नरवाना ने पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के कुशल मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना कमलदीप राणा के नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलरखां गांव के नजदीक से एक नशा तस्कर को एक किलोग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकडे गए आरोपीयों की पहचान रवि उर्फ बोलर वासी जींद के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की एक टीम उप निरीक्षक रोशनलाल के नेतृत्व में ओवरब्रिज बेलरखां के नीचे मौजूद थी कि सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि एक नशा तस्कर जो अफीम तस्करी का धंधा करता है और अब थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल पर धरौदी से बेलरखां गांव की तरफ आने वाला है अगर धरौदी रोड पर नाकाबंदी की जावे तो आरोपी बाईक व अफीम सहित काबू आ सकता है।
सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए धरौदी रोड पर नाकाबंदी शुरू की थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध बाईक सवार धरौदी की तरफ से आता दिखाई दिया सीआईए टीम ने बाइक को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने बाईक भगाने की कोशिश की लेकिन बाईक का बैलेन्स बिगड़ गया और बाईक रोड से नीचे गिर गई सीआईए टीम ने आरोपी को मौका पर ही दबोच लिया । सीआईए टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उनकी हाजरी में आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी की पीठ पर टंगे पिठु बैग से से कुल एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई। जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 268 दिनांक 04/9/2025 धारा 17B/61/85 NDPS एक्ट थाना सदर नरवाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है । आरोपी को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा।