Thursday, Sep 11, 2025

हरियाणा के कैथल में हुआ दर्दनाक कार हादसा: दशहरे पर एक परिवार के 8 सदस्यों की मृत्यु, विधायक ने दिया अर्थी को कंधा


377 views

कैथल सड़क हादसा: हरियाणा के कैथल से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें डीग गांव के परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई है। इस खबर ने पूरे गांव को हैरान कर के रख दिया है। हादसे की खबर सुनकर पूरा गांव शोक माना रहा है, जिस दौरान गांव वालों ने अपनी दुकान से लेकर अन्य संस्थान तक सभी बंद कर दिए हैं। इस हादसे में कार ड्राइवर का पूरा परिवार मारा गया है जिसमें कार ड्राइवर कर्मजीत की पत्नी दर्शना, मां चमेली देवी, बेटियां फिजा, वंदना व कोमल शामिल हैं।



जानिए पूरा मामला

डीगा गांव के कार ड्राइवर कर्मजीत उर्फ काला ने एक महीने पहले ऑल्टो कार खरीदी थी। वह दशहरे के दिन परिवार को लेकर गुहणा गांव के रविदास मंदिर में पूजा करने जा रहा था। रास्ते में मुंदड़ी गांव के पास सिरसा ब्रांच में परिजनों से भरी कार नहर में समा गई। जिसके बाद पूरा परिवार की मौत हो गई। वहीं गांव वालों का माना है कि कार पांच सीटर थी और उस कार में 9 लोग सवार थे। 



विधायक ने मृतक परिवार को दिया कंधा

हादसे की खबर मिलने के बाद विधायक सतपाल ने मृतकों की अस्थियों को अपना कंधा दिया। वहीं देश प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हादसे में शोक व्यक्त किया। इसी दौरान सैनी और मनोहर लाल खट्टर ने इस हादसे पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कठवाड़ से जानकारी ली और उन्हें पीड़ित परिवार की मदद की जा सके, इसके लिए गांव में भेजा। वहीं खबर सुनने के बाद लोक निर्माण विभाग ने सतर्क हुआ और उस तीव्र मोड पर क्रैश बैरियर लगाने को कहा। 

author

Tanya Chand

हरियाणा के कैथल में हुआ दर्दनाक कार हादसा: दशहरे पर एक परिवार के 8 सदस्यों की मृत्यु, विधायक ने दिया अर्थी को कंधा

Please Login to comment in the post!

you may also like