Wednesday, Oct 15, 2025

Breaking: पंजाब के कपूरथला में गद्दा फैक्ट्री में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख, 3 फायर ब्रिगेड मौके पर


155 views

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला जिले में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जालंधर रोड स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में रखे लाखों रुपए के गद्दे, फोम व अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आग इतनी जबरदस्त थी कि करीब 20 किलोमीटर दूर जालंधर तक धुएं का काला गुबार आसमान में साफ दिखाई दिया।



घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर

जैसे ही आग लगने की खबर मिली, फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत हरकत में आई। फायर ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:25 बजे आग की सूचना मिली। 8:26 बजे फायर अफसर गुरप्रीत सिंह की टीम मौके पर पहुंच गई। 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 10 फायर कर्मियों की टीम पिछले 2 घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा, जैसे ही प्रशासन को घटना की गंभीरता का अंदाज़ा हुआ, डीएसपी दीपकरण सिंह भी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।



शॉर्ट सर्किट संभावित कारण

हालांकि अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की। फैक्ट्री में अधिकतर सामग्री ज्वलनशील थी, जैसे कि फोम, गद्दे और कपड़े – जिससे आग ने तेजी से फैलाव लिया और कंट्रोल करना मुश्किल हो गया।



स्थानीय लोगों में दहशत

फैक्ट्री से निकलता घना काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा गया, जिससे आस-पास के इलाके में घबराहट और दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो पूरा क्षेत्र जल रहा हो।

कुछ लोगों ने यह भी बताया कि फैक्ट्री के आस-पास और भी कई छोटे-छोटे औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं, और अगर समय रहते आग पर काबू न पाया गया होता, तो यह एक बड़ा औद्योगिक हादसा बन सकता था।



अब तक की स्थिति

कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है, लेकिन स्थिति नियंत्रित की जा रही है। फायर ब्रिगेड लगातार पानी की बौछार और रासायनिक फोम की मदद से आग बुझाने की कोशिश कर रही है।



जांच के आदेश

फैक्ट्री में आग लगने की घटना को गंभीरता से लेते हुए, प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। तकनीकी टीम द्वारा जल्द ही साइट इंस्पेक्शन कर आग के वास्तविक कारण और संभावित लापरवाही की जांच की जाएगी।

author

Vinita Kohli

Breaking: पंजाब के कपूरथला में गद्दा फैक्ट्री में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख, 3 फायर ब्रिगेड मौके पर

Please Login to comment in the post!

you may also like