Thursday, Sep 11, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में प्रस्तुति देंगे ‘बॉम्बे सैपर्स’


51 views

पुणे: पुणे का ऐतिहासिक शनिवार वाड़ा शुक्रवार को ‘बॉम्बे सैपर्स मिलिट्री बैंड’ की दिल को छू लेने वाली धुनों से गूंजेगा। यह स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम का हिस्सा होगा, जिसके जरिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भावना और भारतीय सशस्त्र बलों के साहस का सम्मान किया जाएगा। भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मई में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को सटीक हमले करके नष्ट कर दिया था। पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार डाला था।


रक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार वाड़ा की प्रतीकात्मक पृष्ठभूमि में ‘वीरता की गूंज - धुनों के जरिए श्रद्धांजलि’ शीर्षक वाले इस कार्यक्रम में ‘बॉम्बे सैपर्स’ देशभक्ति की धुनों पर अपना प्रदर्शन करेंगे, जो देशभक्ति की प्रतीक इस भव्य ऐतिहासिक इमारत में भारत की स्वतंत्रता की रक्षा करने वाले बलिदानियों के प्रति गर्व, एकता और स्मृति को जागृत करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है, इस विशिष्ट संगीतमय संध्या में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भावना और भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस को सम्मानित किया जाएगा। लोग 15 अगस्त को शाम साढ़े पांच बजे से शाम साढ़े छह बजे तक शनिवार वाड़ा में राष्ट्र के रक्षकों के साथ एकजुट होकर संगीत, इतिहास और वीरता के इस उत्सव और इसका आनंद ले सकते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये प्रदर्शन केवल संगीत कार्यक्रम नहीं हैं, बल्कि सैनिकों की ओर से उन लोगों को दिल से सलामी होगी जिनकी वे रक्षा करते हैं, जो वर्दी और राष्ट्र के बीच के बंधन को मजबूत करते हैं।

author

Vinita Kohli

स्वतंत्रता दिवस पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में प्रस्तुति देंगे ‘बॉम्बे सैपर्स’

Please Login to comment in the post!

you may also like