- by Super Admin
- Jul, 29, 2024 04:40
चंडीगढ़: आईडब्ल्यूसी चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल ने एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं और स्थानीय निवासियों को यह सिखाया गया कि ई-वेस्ट को कहीं भी फेंकने के बजाय सही तरीके से निपटान करना कितना आवश्यक है। इस शिविर में सरबानी दत्ता, उषा शर्मा (ज़ेडसीसी), अनीता मिधा (आईपीपी), वाइस प्रेसिडेंट वीरेन्द्र कौर, सेक्रेटरी कुलविंदर कौर, कैशियर मोनिका गुप्ता, आईएसओ सुमन गुप्ता, एडिटर निशा सहित सदस्य मीनू कौशल, नीलम महेन्द्रु, रीनू, रेनूस और मंजीत ओबेरॉय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान घरों से एकत्रित ई-वेस्ट को संबंधित विभाग या ऑथोरिटी को सौंपा गया। क्लब के सदस्यों ने अपने घरों से ई-वेस्ट लाकर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर प्रमाणित सरकारी अधिकारी रोहित ने ई-वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने जिम्मेदार ई-वेस्ट निपटान के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि गलत तरीके से ई-वेस्ट फेंकने से प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी खतरे उत्पन्न होते हैं, जो विशेषकर बच्चों और पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं। क्लब की प्रेसिडेंट सरबानी दत्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल ई-वेस्ट इकट्ठा करना ही नहीं, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर नागरिक को जिम्मेदार बनना होगा। ई-वेस्ट का सही प्रबंधन न केवल प्रदूषण को रोकता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण भी सुनिश्चित करता है।