Thursday, Sep 18, 2025

महाराष्ट्र चुनाव: ठाणे जिले में अबतक 23.41 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और आभूषण जब्त


696 views

ठाणे: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले ठाणे जिले में प्रशासन ने 23.41 करोड़ रुपये मूल्य की चीजें जब्त की हैं जिनमें नकदी, शराब, आभूषण एवं अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 नवंबर तक 12.41 करोड़ रुपये की नकदी, 2.22 करोड़ रुपये की शराब, 1.64 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 23.26 लाख रुपये के गहने एवं अन्य बेशकीमती चीजें तथा 6.89 करोड़ रुपये की मुफ्त बांटी जाने वाली चीजें जब्त की गयी हैं।



जिलाधिकारी एवं चुनाव अधिकारी अशोक सिंगारे ने कहा, ये कार्रवाइयां चुनाव प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता को अक्षुण्ण बनाये रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ियां रोकने की जिला प्रशासन की कटिबद्धता रेखांकित करती हैं। ठाणे शहर से प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवेसना विधायक प्रतीप सरनाईक हैं। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किये जायेंगे।

author

Tanya Chand

महाराष्ट्र चुनाव: ठाणे जिले में अबतक 23.41 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और आभूषण जब्त

Please Login to comment in the post!

you may also like