Thursday, Sep 18, 2025

पंचकूला: बरवाला क्षेत्र के लोगों ने बरवाला की सड़कों को बनवाने के लिए ज्ञानचंद गुप्ता को दिया मांगपत्र


23 views

बरवाला: पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को वीरवार को बरवाला के कई गांवों के सरपंचों व मौजिज लोगों ने बरवाला बाईपास से लेकर मौली चौकी तक व बरवाला से लेकर नया गांव तक की सड़क बनाने का मांग पत्र दिया जिस पर ज्ञानचंद गुप्ता कहा की पिछले काफी दिनों से अधिकारियों के साथ ये दोनों सड़के बनाने को लेकर उनकी बात चल रही है इन दोनों सड़कों का टेंडर लग चुका है जल्द ही सड़के बनने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा इस अवसर पर बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा,नयागांव के सरपंच मनदीप सिंह,भगवानपुर के सरपंच हरचरण सिंह, विधि चंदशर्मा ,संदीप राणा बतौड़, जयचंद ,सतबीर, सुभाष धीमान,सुल्तानपुर के सरपंच परमजीत राणा, ओम प्रकाश ,रामलाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू ,पूर्व मार्केट अध्यक्ष अशोक शर्मा ,ओम प्रकाश शास्त्री, मैनपाल राजबीर सिंह,साहब सिंह, भीम सिंह आदि भी मौजूद थे

author

Vinita Kohli

पंचकूला: बरवाला क्षेत्र के लोगों ने बरवाला की सड़कों को बनवाने के लिए ज्ञानचंद गुप्ता को दिया मांगपत्र

Please Login to comment in the post!

you may also like