Thursday, Sep 11, 2025

राधा अष्टमी पर्व में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना, सुरक्षा की व्यापक तैयारी


44 views

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के बाद अब मथुरा में राधा अष्टमी का पर्व पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और बरसाना स्थित श्री राधारानी मंदिर में 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस दो दिवसीय उत्सव में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। यह उत्सव 30 अगस्त की शाम को शुरू होगा, जब नंदगांव और बरसाना के गोस्वामी समुदाय के लोग मंदिर में बधाई गान प्रस्तुत करेंगे। श्री राधारानी मंदिर के सेवायत सुशील गोस्वामी ने बताया कि मंदिर बंद होने के बाद, भक्तों और संतों द्वारा बरसाना में विभिन्न स्थानों पर भजन और बधाई गान किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम महाभिषेक 31 अगस्त को सुबह चार बजे होगा, जिसमें देवी राधारानी को दो क्विंटल गाय के दूध, 11 किलो घी, दही और अन्य पवित्र सामग्रियों से स्नान कराया जाएगा। इससे पहले 27 कुओं के जल और 27 पवित्र तीर्थों की मिट्टी से मूल शांति अनुष्ठान किया जाता है। महाभिषेक के बाद गोस्वामी समुदाय वृषभोत्सव मनाता है, जिसमें गर्भगृह से श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद स्वरूप खिलौने, वस्त्र और धन वितरित किए जाते हैं। शाम को राधारानी को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा, जो एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान होता है। 


जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि बरसाना कस्बे को छह जोनों और 16 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सुदामा चौक की सीढ़ियों से एकल मार्ग से प्रवेश की व्यवस्था की गई है, जबकि वापसी जयपुर मंदिर की ओर से होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मेले के दौरान 50 पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं और 88 स्थानों पर अवरोधक लगाकर वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं और मेले की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 160 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोप-वे सेवा भी चालू रहेगी।

author

Vinita Kohli

राधा अष्टमी पर्व में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना, सुरक्षा की व्यापक तैयारी

Please Login to comment in the post!

you may also like