- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 04:09
नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में पुंछ सेक्टर में 13 नागरिकों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के बाह्य प्रचार प्रभाग ने बताया कि घायलों में से 44 लोग पुंछ के हैं। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की सेना जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास कई क्षेत्रों में भारी गोलाबारी कर रही है, जिनका भारतीय सेना प्रभावी रूप से जवाब दे रही है। पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी बुनियादी ढांचे पर भारत के सैन्य हमलों के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी की तीव्रता बढ़ गई है। एक सैन्य अधिकारी ने कहा, सात और आठ मई की रात के दौरान पाकिस्तानी सैन्य चौकियों ने बिना किसी उकसावे के जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास के क्षेत्रों कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में छोटे एवं बड़े हथियारों से गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा, भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया। बढ़ते तनाव के मद्देनजर अधिकारियों ने आदेश दिया है कि जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी बंद रहेंगे।