Thursday, Oct 2, 2025

Budget Session News: लोकसभा ने मनमोहन सिंह एवं महाकुंभ के भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रगान के साथ शुरु हुई कार्यवाही


234 views

नई दिल्ली: लोकसभा ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, चार पूर्व लोकसभा सदस्यों, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर और प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन का उल्लेख करते हुए सदन के चार पूर्व सदस्यों के निधन की भी जानकारी दी। सदन की कार्यवाही राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई। इसके बाद बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के निधन के संबंध में सदन में एक शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे सभा की सहमति के बाद मनमोहन सिंह के परिवार को संदेश के रूप में भेजा जाएगा।



मनमोहन का आर्थिक उदारीकरण की नीति में महत्वपूर्ण योगदान था : बिरला

बिरला ने कहा, मनमोहन सिंह का आर्थिक उदारीकरण की नीति में महत्वपूर्ण योगदान था जिससे देश की अर्थव्यवस्था में अहम परिवर्तन आया। उन्हें विश्व में अर्थशास्त्र और लोक नीति के प्रतिष्ठित विद्वान के रूप में जाना जाता है। बिरला ने कहा, सिंह को आर्थिक विचारक एवं चिंतक के रूप में उनके योगदान के अतिरिक्त अपनी कर्तव्य निष्ठा, सरल स्वभाव और विनम्र व्यवहार के लिए सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने सदन में प्रस्ताव रखा, यह सभा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है और देश की प्रगति और समृद्धि में उनके योगदान की सराहना करती है। उनके जीवन मूल्य और आदर्श हमारे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रस्ताव के रूप में सभा की भावना को मनमोहन सिंह के परिवार को संदेश के रूप में प्रेषित किया जाएगा।



बिरला ने सभा के पूर्व सदस्यों को भी किया याद 

बिरला ने सभा को पूर्व सदस्यों कुनार हेम्ब्राम, हसन खान, डॉ मांडा जगन्नाथ और पी आर सुंदरम के निधन की भी सूचना दी। पश्चिम बंगाल के झारग्राम से 17वीं लोकसभा के सदस्य रहे हेम्ब्राम का निधन 62 वर्ष की आयु में 21 सितंबर 2024 को कोलकाता में हुआ। हसन खान लद्दाख से 13वीं और 15वीं लोकसभा के सदस्य थे। उनका निधन 17 दिसंबर 2024 को 88 वर्ष की आयु में जम्मू में हुआ। डॉ मांडा जगन्नाथ अविभाजित आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) के नागरकुरनूल संसदीय क्षेत्र से 11वीं, 13वीं, 14वीं और 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे। उनका निधन गत 12 जनवरी को 73 वर्ष की उम्र में हैदराबाद में हुआ। पी आर सुंदरम तमिलनाडु के नमक्कल से 16वीं लोकसभा के सदस्य थे। उनका निधन गत 16 जनवरी को 73 वर्ष की आयु में हुआ। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जेम्स अल कार्टर जूनियर (जिमी कार्टर) का निधन100 वर्ष की आयु में 29 दिसंबर 2024 को अमेरिका के जॉर्जिया में हुआ।



श्रद्धालुओं की मौत पर सदन ने किया दुख प्रकट

महाकुंभ को भारत की शाश्वत आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर संगम क्षेत्र में भगदड़ मचने से 30 श्रद्धालुओं की मौत पर सदन की ओर से दुख प्रकट किया। उन्होंने भगदड़ में घायल हो गए 60 से अधिक लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री सिंह, सभा के चारों पूर्व सदस्यों, कार्टर और महाकुंभ में भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक समीक्षा 2024-25 की प्रति प्रस्तुत की। इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री और सदन के उपनेता राजनाथ सिंह तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उपस्थित थे।

author

Tanya Chand

Budget Session News: लोकसभा ने मनमोहन सिंह एवं महाकुंभ के भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रगान के साथ शुरु हुई कार्यवाही

Please Login to comment in the post!

you may also like